
सलोन
सलोन एक क़दीमी बस्ती है, इतनी क़दीम कि इसे आसार कदीमा के हवाले करके इसके इतिहास तक पहुँचा जा सकता है. सलोन को सालिवाहन नाम के शाषक ने आबाद किया था, इसका नाम उसी के नाम पर सालिवाहन नगर हुवा. बस्ती पर कुदरती आपदा आई, यह तो यकीनी है, मगर कब आई, उसका रद्दे अमल क्या रहा, इसके बारे में कोई इतिहास नहीं मिलता. सलोन कि ऊंची नीची ज़मीन कहती है कि इसकी यह बहुत प्राचीन भौगोलिक रचना नहीं है, बलकि यह भूमि का एक ऐतिहासक परिवर्तन है. खुदाई करने पर अकसर आसार मिलते हैं. सलोन अपनी वीरानी को बहुत दिनों तक झेलता रहा, फिर मुस्लिम काल इस सर ज़मीन पर दोबारा आबाद हुवा. सय्यद शकूर और सय्यद ग़फूर की मजारें जो गंज शहीदां कही जाती हैं, आबादी से हट कर किस रिआयत से उत्तर में वाकेअ है, कयास है कि यहाँ पर राजा सालिवाहन का कोई स्मारक या पूजा स्थल रहा होगा जिसे मुस्लिम काल में तब्दील कर दिया गया होगा. हिदुस्तान में ऐसी हजारो घटनाएँ घटीं,
सलोन का भव्य रौज़ा किसी सौदागर ने बनया था जो सय्यद पीर मुहम्मद या उनके वंशज करीम अता शाह का मुरीद था. उसने अपनी तिजारत की सारी दौलत इसी रौजः पर सर्फ़ कर दिया था. उसकी कब्र भी १९६० तक मुजाविर के खेत में वाकेअ थी.
सय्यद पीर मुहम्मद शाह कड़ा मानिकपुर आकर सलोन आबाद हुए थे. किंदँतियाँ मशहूर है कि उनके जप तप से काबिज़ देव ने रौजः की ज़मीन का त्याग किया. वह मकबूल हुए तो अतराफ़ के मुस्लिम तबके आकर सलोन में आबाद हुए. पीर मुहम्मद शाह का सिलसिला कुछ इस तरह है: --
२- मुहम्मद अशरफ़ शाह ३- मुहम्मद पनाह शाह ४- मुहम्मद करीम अता शाह ( मुहल्लाह करीम गंज इनके नाम से है.)
५- शाह मुहम्मद पनाह अता ६- शाह हुसैन अता शाह ७- शाह मेंहदी अता शाह ८- शाह नईम अता शाह.(ला वलद)
रौजः में पहले सात पीरों की कब्रें हैं.
(१९६०)आज से पचास साल पहले की सलोन की तारीखी और जुगाराफियाई हैसियत दर्ज है जो आने वाले पचास साल के बाद नई नस्लों के लिए दिल चस्प इतिहास होगा.
*सलोन के बटे हुए मोहल्ले
१-कोतवाली २- ठाकुर द्वारा ३- चौधराना ४- ऊंचा ५-अहिरन टोला ६- ज़मीं दराऊ ७- जुलाहन टोला ८-चुडिह़ारन टोला ९-चमर टुलिया १०- खरव्वान (भंगियों का ठिकाना) ११-नरिया १२- गुराहिया १३- शाह जी का पुरवा १४- धुबियन टोला १५-सय्यद गंज १६- चमर टोलिया (गुरही)
१७-निभाडा १८-किंगिरयन टोला १९-पठन टुलिया २०-मिलकियाना २१-नेवती मोहल्ला २२-हुसैन गंज २३- किला २४- चकला २५- मुनव्वर गंज २६- हज़रात गंज २७-फज़ल गंज २८-पैगम्बर पुर २९-कैथाना ३० - सरायं ३१-करीम गंज
No comments:
Post a Comment